टॉप 10 के दो अपराधियों को पुलिस ने किया असलहों के साथ गिरफ्तार
बैरिया (बलिया)। बैरिया पुलिस ने टॉप 10 के दो अपराधियों को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को हल्के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से दो तमंचे व छह जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों को संबंधित धाराओं में पुलिस ने न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की टॉप टेन अपराधी रमाकांत यादव उर्फ बंडा निवासी बैरिया तथा सत्येंद्र यादव उर्फ प्रिंस यादव निवासी मधुबनी किसी अपराध को अंजाम देने की तैयारी में है और वह लोग इस समय बीबी टोला के पास हैं। मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी सुरेमनपुर मंतोष सिंह व बैरिया चौकी प्रभारी गिरजेश सिंह बीबीटोला मोड पर पहुंचकर चेकिंग करने लगे। तभी सूचना मिली कि दोनों इस समय चकिया मोड़ पर हैं। मैं खुद फोर्स के साथ चकिया मोड़ पर पहुंच गया और अपने सहयोगी गिरजेश सिंह व मंतोष सिंह को मय फोर्स चकिया मोड़ पर बुला लिया। तभी दोनों बदमाश सामने से आते दिखाई दिए। उन्हें रोककर तलाशी ली गई। दोनों के पास से एक एक तमंचा और छः जिंदा कारतूस बरामद हुए। दोनों का नाम पता उनके पास के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों के आधार पर पुष्टि हुई। दोनों के विरुद्ध कई थानों में गंभीर अपराधों के मुकदमे पंजीकृत हैं।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments