12 पेटी अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
सहतवार(बलिया)। सहतवार पुलिस ने बुधवार के देर शायं मारुती स्वीफ्ट पर लदी 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्करो को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ मे जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि बुधवार के देर शाम को एस आई राजेश त्रिपाठी अपने हमराही का० आकाश कुमार, मनोज कुमार व दिवाकर यादव के साथ महाराजपुर टी एस बन्धे के तरफ गस्त पर थे।तभी मुखबीर से सुचना मिली कि सफेद मारुती स्वीफ्ट गाड़ी पर कुछ लोग अवैध शराब लादकर बेचने के लिए टी एस बन्धे के तरफ से कही जा रहे है। पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर विश्वास कर टी एस बन्धे पर गाड़ी के आने का इन्तजार करने लगी। तभी 8 बजे के करीब एक सफेद गाड़ी आती दिखायी दी। पुलिस ने टार्च के इशारे से गाड़ी को रुकने का इशारा किया। अचानक पुलिस को सामने देख ड्राईवर गाड़ी खड़ी कर भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। गाड़ी मे बैठे तीन लोगो को भी हिरासत मे ले लिया। गाड़ी की डिक्की चेक करने पर उसमे 12 पेटी मे रखी 180 एम एल की 576 शीशी क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब बरामद हुयी। पुछताछ करने पर तस्करो ने अपना नाम विक्की कुमार साह पुत्र छठ्ठू लाल,रामवीर वर्मा पुत्र राजाराम वर्मा,सैफ खान पुत्र इसरार खान निवासी रघुनाथपुर पिपरपाती थाना बाँसडीह रोड व जितेन्द्र कुमार पुत्र विजय प्रसाद निवासी हड़िहा खुर्द थाना सहतवार बताया। पुलिस ने गाड़ी को सीज कर सभी को विभिन्न धाराओ मे जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-जेपी सिह
No comments