15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
बैरिया(बलिया) स्थानीय पुलिस ने दलपतपुर चट्टी के समीप से सोमवार को अहले सुबह 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसकी बाइक को सीज किया है। वहीं उसके पास से अवैध देसी शराब बनाने का सामान फिटकिरी, नौसादर, नमक, यूरिया आदि को भी बरामद किया है।
बैरिया के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार जानकारी होने पर बिना समय गवायें पुलिस हरकत में आ गयी। रेवती के तरफ से पासवान बस्ती रेवती से रेवती निवासी गोविंद पासवान पुत्र विजय पासवान अपने अपाची बाइक पर अवैध शराब लेकर बैरिया की तरफ आ रहा है सूचना का संज्ञान लेते हुए तत्काल उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी और उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव व कांस्टेबल मंजीत यादव को तुरंत भेजा गया।दलपतिपुर चट्टी पर उसे रोकते हुए जांच की गई तो उसके बाइक पर एक जरीकेन में 15 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब व शराब बनाने में प्रयोग होने वाला सामग्री पाया गया अपाची नंबर यूपी 60 एम 9247 भी कब्जे में ले लिया गया। अभियुक्त के खिलाफ धारा 60,60(1),272,273 के तहत मामला पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments