Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पीकप मे लदी 180 एम एल की दो हजार शीशी शराब बरामद, पीकप सीज



 सहतवार(बलिया)। सहतवार पुलिस ने वृहस्पतिवार की रात्रि लाई (मुर्हि) के अन्दर पिक अप मे लदी हरियाड़ा निर्मित दो हजार 180 एम एल दारु की शीशी बरामद कर विभिन्न धाराओ मे आवश्यक कार्यवाही कर पीक अप को सील कर दिया। ड्राईवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
   बताया जा रहा है कि सहतवार थाने के एस आई पंकज सिह अपने हमराही सिपाहियो के साथ गस्त पर थे तभी मुखबीर से सुचना मिली कि महाधनपुर के रास्ते पीक अप पर लदी बिहार के लिए दारु जा रही है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महाधनपुर पानी टंकी के पास गाड़ी आने का इन्तजार करने लगे तभी एक पीक अप आती हुयी दिखायी दी। जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया। पुलिस को अचानक सामने खड़ा देख पीक अप का ड्राईवर गाड़ी खड़ा कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी के अन्दर 16 बोरी लाई(मुर्हि) लदी थी। जिसके बीच मे 39 पेटी हरियाड़ा निर्मित 180एम एल की ह्विस्की और कुछ बोरी मे कुल 2000 हजार शीशी पड़ी थी । जिसे पुलिस ने सहतवार थाने लाकर आवश्यक कार्यवाही कर गाड़ी को सीज कर दिया।


रिपोर्ट-जेपी सिह

No comments