शर्मनाक कोविड-19 का सर्वे कर रही टीम के साथ की गई अभद्रता
दुबहर, बलिया । क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती ब्यासी गांव में कोविड-19 का सर्वे करने गई टीम के सदस्यों को एक युवक द्वारा गाली गलौज मारने पीटने की धमकी दीए जाने से स्वास्थ्य कर्मी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मंगलवार की शाम थाने पहुंचकर उक्त युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की । ज्ञात हो कि इस समय क्षेत्र के लगभग प्रत्येक गांव में कोविड-19 का सर्वे हो रहा है जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा बहुओं को लगाया गया है । मंगलवार के दिन कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा बहू शिवपुर दीयर नई बस्ती में घर-घर सर्वे कर रही थी उसी समय एक युवक ने उन महिलाओं को गाली गलौज देते हुए मारने पीटने की धमकी देने लगा । जिस से आहत टीम के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर के अधीक्षक डॉ शैलेश कुमार के नेतृत्व में थाने पर पहुंचकर उक्त युवक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की तहरीर दी ।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments