Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण, कोविड-19 के बारे में किया गहन समीक्षा



रतसर (बलिया) सीएमओ डा. जितेन्द्र पाल द्वारा सीएचसी रतसर का औचक निरीक्षण शनिवार को किया गया।
 अचानक सीएमओ के पहुंचने से सीएचसी कर्मियों में अफरा तफरी की स्थिति रही। सीएमओ ने आते ही डिलीवरी रूम, कोविड कन्ट्रोल सेन्टर, इमरजेंसी रूम और  दवाओं का स्टाक देखा। सीएचसी के अंदर साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक नही मिलने पर संबंधित कर्मियों को और बेहतर करने की ताकीद की।सीएमओ ने सीएचसी स्टाफ के साथ बैठक की और कोविड -19 के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्होने  कहा कि कोरोना संक्रमण काल में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है सभी कर्मी टीम भावना से कार्य करें। बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राकिफ अख्तर ने सीएमओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि कोरोना किट प्रत्येक मरीज को उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन पल्स आक्सी मीटर तथा थर्मामीटर संक्रमित मरीज को खरीदनी है।ऐसे में सहुलियत के लिए रियायती मूल्यों पर निकटतम दवा केन्द्रों पर थर्मामीटर और पल्स आक्सीमीटर उपलब्ध कराया जाय । बैठक में डा. अमित वर्मा, डा. आर.के.सिंह, फार्मासिस्ट अरूण शर्मा, धनेश पाण्डेय, एस.एन. त्रिपाठी, अनिल कुमार, अवधेश यादव, पंचमी राम, प्रीति तिवारी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments