वज्रपात से मौत का सिलसिला जारी, युवक की मौत 3 लोग बुरी तरह झुलसे
रसड़ा (बलिया) यूपी के बलिया जिले के रसड़ा तहसील क्षेत्र में गुरुवार की शाम 6 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत वहीं 3 लोग बुरी तरह झुलसे ।
बताते चलें कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के उरदैना गांव निवासी सूरज उम्र 19 वर्ष पुत्र संजय राजभर अपने गांव पुलिया पर शाम को जा रहा था तभी तेज़ बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट से सूरज बुरी तरह से झुलस गया ग्रामीणों कि मदद से आनन फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसी क्रम में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कुरेम गांव में एक ही परिवार के 3 लोग अपने बरामदे में बैठे थे तभी शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए आकाशीय बिजली से इंद्रजीत चौहान उम्र 22 साल पुत्र श्री भगवान,, पूजा उम्र 24वर्ष पत्नी इंद्रजीत चौहान,, रंजू उम्र 49 साल पति जनार्दन चौहान तीनों बुरी तरह झुलस गए।
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर प्राथमिक इलाज कर एक को गंभीर हालत में रेफर किया गया।
रिपोर्ट : पिंटू सिंह
No comments