चौकी इंचार्ज के तहरीर पर 42 नामजद 15 गिरफ्तार 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रसड़ा (बलिया) 02.09.2020 को रामदुलारी पत्नी देऊ निवासी धोबई थाना कोतवाली रसड़ा जनपद बलिया द्वारा एक प्रार्थना पत्र राम बड़ाई पुत्र स्वरुप पन्नालाल ,विजय लाल ,कमलेश पुत्रगण राम बड़ाई नि0 धोबई थाना रसड़ा जनपद बलिया द्वारा अवैध रुप से कब्जा किये मकान खाली कराने के सम्बन्ध में उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी दक्षिणी को दिया गया जिस पर उ0नि0 द्वारा पक्षकारो को तलब कर वार्ता की जा रही थी उसी समय पन्नालाल की तबीयत बिगड़ गयी जिसका दवा इलाज कराया गया और वह अपने घर चला गया । पिंटू जिसके उपरान्त दिनांक 03.09.2020 को प्रातः समय करीब 09.00 बजे पन्नालाल पुत्र रामबड़ाई साकिन-धोबही थाना रसड़ा बलिया के परिवार के सदस्य व कुछ अन्य लोगों द्वारा कोटवारी चौराहे पर मार्ग को जाम कर दिया गया , पुलिस द्वारा समझाया बुझाया जा रहा था कि वहां पर मौजूद लोगों द्वारा ईंट पत्थर चलाया जाने लगा जिससे मौके पर अराजकता कि स्थिति उत्पन्न हो गयी । रोड जाम करने वाले लोगों द्वारा ईंट पत्थर चलाये जाने से कई पुलिस कर्मी पत्रकार भी घायल हुये ।
पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया गया । जिसके संबन्ध में 46 नामजद 15 गिरफ्तार व 60 महिला पुरूष अज्ञात के विरूद्ध मु0अ0सं0139/2020धारा 143.147.148.149.307.308.336.352.323.504.506.332.353.427.188.269 भादवि व 3 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रवन्धन अधि0 व 7 CLA ACT व 2/3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है । मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित 15 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया तथा शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व आवश्यक कार्यवाही हेतु दबिश जारी।
रिपोर्ट : पिंटू सिंह
No comments