50 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार
रेवती (बलिया) पुलिस अधीक्षक देवेद्र नाथ दूबे के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहें अभियान के तहत एस एच ओ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एस आई मायाशंकर दूबे, सदानंद यादव आदि पुलिस टीम द्वारा भाखर गांव में औचक छापामारी की गई । पुलिस दविश की खबर लगते ही दलित बस्ती में अफरा तफरी मच गई । जिसको जिधर रास्ता मिला भाग खड़े हुए । पुलिस द्वारा मौके पर अनिल विन्द निवासी गांव रामपुर को 50 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । इस दौरान पुलिस द्वारा 100 किव्टल लहन किया गया । आधा दर्जन से अधिक भट्ठियाँ व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये ।
----------
पुनीत केशरी
No comments