आकाशीय बिजली के संपर्क में आकर 50 वर्षीय महिला झुलसी
सिकन्दरपुर, बलिया।आकाशीय बिजली के संपर्क में आकर 55 वर्षीय महिला झुलस गई जिसका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
शनिवार की सुबह हो रही बारिश के दौरान मकान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरनें से कोथ गांव निवासी कुरैशा खातून 55 पत्नी असलम शाह झुलस कर अचेत हो गई ।
घटना के बाद आनन-फानन में परिवार वाले उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले आए जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
गरज के साथ गिरी इस बिजली के कारण घर के छत व दीवाल में दरार पड़ गई, तथा पंखा, घर की वायरिंग ध्वस्त हो गया।
रिपोर्ट सनोज कुमार
No comments