बाइक से गिरने पर 52 वर्षीय महिला की मौत
बैरिया(बलिया) : दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित सोनिया मोड़ के पास शुक्रवार को बाइक से गिरकर चोटिल होने के बाद एक 52 वर्षीय महिला की मौत हो गई ।घटना की सूचना पर दोकटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बताया जा रहा है कि दोकटी थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव में दो पक्षों में हल्का फुल्का विवाद हुआ था। दोकटी पुलिस दोनों पक्षों को धारा 151 में पाबंद करने के लिए थाने लाई थी। इस मामले को लेकर एक महिला थाने पर आई थी ।एक लड़का बाइक चला रहा था। उसी पर सवार होकर थाने से अपने गांव सुकरौली जा रही थी कि बाइक असंतुलित हो गई और भगवानपुर सोनिया मोड़ के सामने बाइक से महिला गिर गई उसके सिर में चोट लग गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई पोस्टमार्टम कराने वाले उप निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि उक्त महिला का नाम शीला देवी पत्नी राधेश्याम है।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments