Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाजपा सरकार में योजनाओ का जितना लाभ जनता को मिला व 60 वर्षों में पहले कभी नहीं मिला




रेवती (बलिया) केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों , असहायों के कल्याण हेतु अनगिनत योजनाएं चला रही है । प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास , शौचालय आदि का योजनाओं का लाभ नगर , कस्बा व गांव देहात के लोगों को मिला है जो पहले 60 वर्षों में नहीं मिला है । उपरोक्त बातें भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने स्थानीय बस स्टैंड के पास अवधेश ओझा के हाल में विधान सभा चुनाव के बाद आयोजित अपने प्रथम कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि घर व पार्टी की शिकायत सड़क पर न कर सीधे मंच पर करे आपकी शिकायतों का निस्तारण अवश्य किया जायेगा। चट्टी चौराहों पर सरकार की नीतियो व योजनाओं से जनता को अवगत करायें । योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों की एक सूची संगठन को उपलब्ध कराये ताकि कोई भी गरीब , असहाय व मजदूर इससे वंचित नहीं रहने पाये । उन्होंने कहा कि आज देश में मजबूत सरकार कार्य कर रही है । यही कारण है कि चीन जैसा देश आमने सामने होते भी भारत की तरफ देखने की जुर्रत नहीं कर पा रहा है । उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में सपा व बसपा की सरकारें थी तब भी मैं कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के खिलाफ सदैव मुखर रहती थी और आज प्रदेश में अपनी सरकार व इतना विशाल संगठन है तो कार्यकर्ताओं के सम्मान में कैसे आंच आने दूंगी । इस मौके पर बुधरामपुर के पूर्व प्रधान विनोद वर्मा व महराजपुर के संतोष यादव के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा नेत्री द्वारा माला से सम्मानित किया गया । बैठक को भाजपा नेता ओमप्रकाश प्रकाश तिवारी, औकारनाथ ओझा, भोला ओझा, उमेश पासवान, रघुवर गुप्ता ,  सत्येन्द्र तुरहा, हीरालाल वर्मा , भोला केशरी आदि ने संबोधित किया । इस मौके पर राजेश तिवारी, गुड्डू सिंह, सुशील सिंह, पप्पू केशरी, शंकर जी केशरी , विजय बहादुर उपाध्याय आदि मौजूद रहें । अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्रवक्ता लक्ष्मण प्रसाद केशरी तथा संचालन एडवोकेट अनिल पाण्डेय ने किया ।


पुनीत केशरी

No comments