70 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार
रेवती (बलिया) स्थानीय नगर के काली माता रोड पर, मां काली के मंदिर के समीप पुलिस द्वारा की गई औचक छापामारी के दौरान 70 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार किये गये।
सी ओ बैरिया चंद्रकेश सिंह के नेतृत्व में एस एच ओ प्रवीण कुमार सिंह,एस आई मायाशंकर दूबे आदि पुलिस टीम के साथ नगर के काली माता रोड पर मां काली के स्थान के समीप बिकने वाले अवैध कच्ची शराब की धर पकड़ के लिए दबिश दी गई । दबिश की सूचना मिलते ही धंधे में संलिप्त कारबारियों में हडकंप मच गया । चोरी छिपे बेचने तथा पीने वाले पुलिस की भनक लगते ही इधर उधर उधर भाग खड़े हुए । इस दौरान काली माता मंदिर के समीप से कन्हैया निवासी सोनबरसा को 40 लीटर शराब, बुझावत ब्रम्ह के स्थान से भरत को 20 लीटर तथा बस स्टैंड तिराहा से रामजी निवासी कस्बा रेवती को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ अलग अलग गिरफ्तार किया गया ।
पुनीत केशरी
No comments