शुभम ने 97.26 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण किया आई.आई.टी जेईई मेंस परीक्षा, बढ़ाया जिले का मान
गड़वार(बलिया) क्षेत्र के रामपुर असली गांव निवासी शुभम सिंह ने आईआईटी जेईई मेंस की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करके विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। परिणाम आने के बाद से परिवार में व पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
रामपुर असली ग्राम सभा निवासी शुभम सिंह की प्रारंभिक शिक्षा देवस्थली विद्यापीठ में हुई।इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करके अपने घर पर ही बिना किसी कोचिंग के सहायता के खुद की मेहनत से
आई आई टी की तैयारी करने लग गया।प्रथम प्रयास में असफलता के बाद भी उसने और कड़ी मेहनत करके दूसरे प्रयास में आई.आई.टी. जेईई मेंस परीक्षा में 97.26प्रतिशत अंक पाकर बेहतरीन सफलता अर्जित कर लिया।इनके पिता गोपाल सिंह पेशे से किसान है। शुभम ने अपने प्रेणना स्रोत के रूप में अपने पिता गोपाल सिंह,चाचा मुकेश सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेन्द्र सिंह एवं हिमांशु प्रताप सिंह"मंटू" को बताया।इनके पिता गोपाल सिंह ने बताया कि शुभम पढ़ने में शुरू से ही होनहार था आज वो अच्छे अंको से परीक्षा घर पर ही पढ़ाई करके उत्तीर्ण कर साबित कर दिया कि लगन से किया गया प्रयास व मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments