पिक अप के धक्के से वृद्धा की मौत
नगरा, बलिया। थाना क्षेत्र के नगरा बेल्थरारोड मुख्य मार्ग पर विसरूप मोड़ के समीप मंगलवार को भोर में टहलने निकली 58 वर्षीय वृद्धा को तेज रफ्तार पिक अप ने धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पार पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। धक्का मारने के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।
नगरा थाना क्षेत्र के परसिया रूपपुर निवासी 58 वर्षीय भागमनी देवी पत्नी रामबली यादव तड़के लगभग 5 बजे नगरा बेल्थरारोड मुख्य मार्ग पर टहल रही थी।अभी वे टहलते हुए विसरूप मोड़ के समीप ही पहुंची थी कि बेल्थरारोड के तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिक अप ने भागमनी को धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं धक्का मारने के बाद पिक अप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। वृद्धा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतका के पति रामबली यादव के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
रिपोर्ट : संतोष द्विवेदी
No comments