सोलर पैनल खोल ले गये चोर
सहतवार (बलिया)। प्राथमिक विद्यालय कृष्णा नगर,हुसैनाबाद प्रांगण में शिक्षा विभाग द्वारा लगाये 360 वाट का तीन सोलर पैनल चोरों ने गायब कर दिया।मामले की लिखित तहरीर प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार सिंह द्वारा पुलिस को दे दी गयी है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
प्रा.विद्यालय कृष्णा नगर,हुसेनाबाद की छत पर विगत दिनों शिक्षा विभाग द्वारा चार सोलर पैनल जिसमें से कि तीन पैनल 360 वाट प्रति तथा एक पैनल 150 वाट का लगाया गया था।चोर 360 वाट के तीन पैनल खोल ले गये।जब कि 150 वाट का पैनल बच गया।इस मामले की सूचना तत्काल प्रधानाध्यापक द्वारा पुलिस को दे दी गयी है।पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
रिपोर्ट-जेपी सिह
No comments