जानें अखिल भारती उघोग व्यापार मंडल मनियर इकाई ने क्यो दिया थानाध्यक्ष को ज्ञापन
मनियर, बलिया । अखिल भारती उघोग व्यापार मंडल मनियर इकाई के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने के नेतृत्व मे व्यापारियो ने शुक्रवार सप्ताहिक बन्दी को सफल बनाने को लेकर बुघवार को थानाध्यक्ष मनियर को ज्ञापन सौपा।
अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि व्यापारी बैठक कर शासन के निर्णय के अनुसार शुक्रवार को सप्ताहिक बन्दी को मनियर में सफल रखा जाएगा जिसमे आप की सहभागिता जरूरी है।इस मौके पर नन्दलाल गुप्ता, मकसूद, मोहन गुप्ता, सुधांशु तुरैहा, रिजवान, राजू, संतोष मणिक, सतीश जायसवाल आदि रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments