जानें कांग्रेसजनों ने सांसद व जिलाधिकारी को पत्रक देकर किया विभिन्न मांग
बैरिया, बलिया : स्थानीय कांग्रेस कैम्प कार्यालय शिवानंद सदन बैरिया ब्लॉक के कांग्रेसजनों की बैठक में सर्वसम्मति से शनिवार को निर्णय लेकर लोकसभा सांसद बलिया व राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह मस्त एवं जिलाधिकारी बलिया को व्हाट्सएप के माध्यम से पत्रक देकर विभिन्न मांग कांग्रेसजनों ने की। जिसमें 363,विधानसभा बैरिया के जलमग्न गांवो मानसिंह छपरा,छपरा,अचलगढ़,नौबरार,छेड़ी,चौबेछपर,श्रीछपरा,नौका गांव,बलिहार,रामगढ़ दयाछपरा, झरकटहा,श्रीनगर,भगमारिया आदि गांव के लगभग 10 हजार एकड़ जलमग्न कृषि भूमि के किसानों को:-
1. प्रति एकड़ एक लाख रु.का मुआवजा दिया जाय।
2. उक्त प्रभावित किसानों के समस्त कृषि ऋणों को मॉफ किया जाय।
3.उक्त प्रभावित किसानों को आगामी फसल की बुआई के लिए बिना ब्याज ऋण दिया जाय।
सभा की अध्यक्षता पारस नाथ वर्मा,मुख्य अतिथि सी बी मिश्र, विधान सभा प्रभारी मदन यादव,सुनील सिंह पप्पू संतोष सिंह मुन्ना,रणजीत तिवारी,वी सी पांडे,लल्लन पांडे ,अनुपम ओझा,बच्चा सिंह,रामाधार पांडे,रमेश चंद मौर्य,सुनील सिंह, गौतम पासवान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments