जानें नेता प्रतिपक्ष ने किसके परिजनों को दिया आर्थिक मदद
मनियर, बलिया । क्षेत्र के कस्बा स्थित वार्ड न0-13 मे एक गरीब महिला के मौत के मामले मे तेरही से पहले बुधवार को नेता प्रतिपक्ष के प्रतिनीधि रामबचन चौधरी ने परिजनो को आर्थिक मदद की ।मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के वार्ड न०-13 निवासी अति गरीब महिला अतवरिया देवी 100वर्ष पत्नी स्वर्गीय सलाब राजभर की करीब डेढ सप्ताह पुर्व मौत हो गयी मौत की खबर मिलने पर सनत्वना देने पहुचे नेता प्रतिपक्ष के प्रतिनिधी व नवानगर के ब्लाक प्रमुख रामबचन चौधरी ने मृतक महिला के परिजन को तेरही से पहले आर्थिक मदद की ।आर्थिक मदद मिलने के बाद परीजनो ने कोटी कोटी बधाई दी । इस मौके पर शिवनरायन राय, धर्मेन्द्र मणिक, विनय सिह, प्रिंस कुमार , सगीर हसन आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments