जाने कहां, मृतक की बेवा को मिला चार लाख अनुदान
मनियर, बलिया । दो सप्ताह पूर्व बहेरे नाले मे नाव से पैर फिसने पर हुई युवक की मौत मे मृतका के पत्नि को दैबीक आपदा कोश से चार लाख रूपये का अनुदान तेरही से पहले बुधवार खाते मे पहुचा ।बतादे कि विगत 18 अगस्त को कस्बा के वार्ड न0 6 निवासी शेषनाथ राजभर 40 वर्ष पुत्र विश्राम राजभर मनियर दियारे से पशुओ के लिए चारा लेकर आरहे थे कि नाथ बाबा मठिया के पास बहेरे नाले को पार करने के लिए नाव पर चढते समय पैर फिसल गया व गहरे पानी मे चले जाने के कारण डुहने से मौत हो गयी ।एन डी आर एफ की टीम ने गहरे पानी से युवक के शव को बाहर निकाला।वही सलेमपुर लोकसभा के सांसद रविन्द्र कुशवाहा व युवा नेता गोपाल जी के सहयोग से मृतक के तेरही से पहले मृतका के पत्नी मुन्नी देवी के खाते मे दैवीक आपदा कोस से चार लाख रूपये का अनुदान खाते मे प्राप्त हुयी । उक्त आशय की जानकारी युवा नेता गोपाल जी ने दी ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments