संगठन को मजबूत बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक
सहतवार (बलिया)। सहतवार मंडल के भाजपा के कार्यकर्ताओं की रविवार को नगर के एक मैरेज हाल में बैठक आयोजित हुई।बैठक में संगठन को मजबूत बनाने व सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने का निर्णय किया गया।
बैठक में बोलते हुए भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एक मजबूत स्तम्भ होते हैं तथा उनका मान सम्मान सवोंपरी होता है। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने तथा प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूती से खड़े रहने का आह्वान किया । केतकी सिंह ने कहा कि भाजपा कि जब से सरकार बनी है तब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज पूरा प्रदेश के आमलोग सुरक्षित है। सभी कार्यकताओं को समाज के सभी वर्ग के लोगो तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।
इस मौके पर हरेन्द्र गिरी, नरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह,शम्भू सिंह, दिलीप गुप्ता, सुनील पांडेय,बंटी बर्मा, मिथिलेश गुप्ता, बृजेश सिंह, अरविंद सिंह,बालदेव राजभर, अरविंद सिंह, राघवेन्द्र बर्मा, आदि थे।
रिपोर्ट-जेपी सिह
No comments