सड़क के मरम्मत के लिए आधा दर्जन से अधिक प्रधानों ने प्रधानमंत्री को भेजी पाती
रेवती (बलिया) क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम प्रधानो व क्षेत्र वासियों ने दलछपरा के मिलन चौक से अचलगढ जाने वाले 5 कि मी लंबे क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग को लेकर प्रधानमंत्री श्री मोदी सहित सहित सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी को अलग अलग पत्रक प्रेषित कर जनहित में उक्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है ।
प्रेषित पत्र में आरोप लगाया गया है कि स्थानीय राजनीति व विभागीय उदासीनता के चलते वर्षों से गड्ढ़े में तब्दील संपर्क मार्ग से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । मात्र पांच कि मी लंबे संपर्क मार्ग से दलछपरा, भाखर , श्रीनगर , मुनिछपरा, अचलगढ गांवों की 30 हजार आबादी प्रभावित है। हस्ताक्षर करने वाले प्रधानों में राजेश यादव (श्रीनगर ) , पूनम सिंह (खरिका) , जैतून (मुनिछपरा) , संजय (अचलगढ) , डब्लू तिवारी, ओमप्रकाश कुंवर,भोली साहनी, परमात्मा यादव , ज्ञान प्रकाश , विवेक गोस्वामी आदि का नाम शामिल हैं ।
पुनीत केशरी
No comments