Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क के मरम्मत के लिए आधा दर्जन से अधिक प्रधानों ने प्रधानमंत्री को भेजी पाती

 
रेवती (बलिया) क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम प्रधानो व क्षेत्र वासियों ने दलछपरा के मिलन चौक से अचलगढ जाने वाले 5 कि मी लंबे क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग को लेकर प्रधानमंत्री श्री मोदी सहित सहित सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी को अलग अलग पत्रक प्रेषित कर जनहित में उक्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है ।
प्रेषित पत्र में आरोप लगाया गया है कि स्थानीय राजनीति व विभागीय उदासीनता के चलते वर्षों से गड्ढ़े में तब्दील संपर्क मार्ग से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । मात्र पांच कि मी लंबे संपर्क मार्ग से दलछपरा, भाखर , श्रीनगर , मुनिछपरा, अचलगढ गांवों की 30 हजार आबादी प्रभावित है। हस्ताक्षर करने वाले प्रधानों में राजेश यादव (श्रीनगर ) , पूनम सिंह (खरिका) , जैतून (मुनिछपरा) , संजय (अचलगढ) , डब्लू तिवारी, ओमप्रकाश कुंवर,भोली साहनी,  परमात्मा यादव , ज्ञान प्रकाश , विवेक गोस्वामी आदि का नाम शामिल हैं ।


पुनीत केशरी

No comments