बलिया में ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, एक की मौत, दूसरा गंभीर
बलिया: बलिया के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोका होटल के समीप शनिवार की सुबह करीब 6:30 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से चोटिल हो गया।
शहर के काजीपुरा निवासी गोल्डन उर्फ अशरफ (35) पुत्र स्व.रमजान व खुर्शीद (35)पुत्र स्व. मोहम्मद शमीम दोनों एक बालक पर सवार होकर मंडी जा रहे थे. इस बीच अशोका होटल के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही गोल्डन उर्फ अशरफ की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे खुर्शीद को हल्की चोटें आई।सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments