Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मृति द्वार अचानक हुआ धाराशाही


दुबहड, बलिया : सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में "आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मृति प्रवेश द्वार" बुधवार को तड़के सुबह अपने आप ही ध्वस्त हो गया  ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व ही सांसद भरत सिंह ने लगभग 10 लाख रूपये की लागत से निर्माण कराये थे । सांसद के चहेते ठेकेदारों ने उस समय घटिया स्तर का निर्माण कार्य कर इसमें जमकर लूट खसोट की थी तथा कमीशनखोरी के चक्कर में जिम्मेदारों ने कुछ नहीं बोला था  गेट को देखकर कोई नहीं कह सकता कि इसकी लागत 10 लाख से भी ज्यादा है । इससे  क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है वहीं क्षेत्र के लोगों  ने शासन व प्रशासन से यह मांग किया कि है कि जांच कर उचित कार्रवाई करे ।


रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments