जमीनी विवाद में प्लानी की झोपड़ी उजाड़ कर सामान फेंका
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत बहादुरपुर - दतहां गांव में जमीनी विवाद में दो लोगो की झोपड़ियां उजाड़ कर सामान फेंकने तथा विरोध करने पर तीन महिलाओं की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया हैं ।
लल्लन ठाकुर व प्रभुनाथ साहनी के बीच पिछले महिने से जमीनी विवाद चल रहा है । बुधवार को दिन में प्रभुनाथ साहनी के पक्ष के लोगों द्वारा लल्लन ठाकुर व भृगुनाथ ठाकुर के घर के द्वार पर लगी झोपड़ी को क्षतिग्रस्त कर सामान बाहर फेक दिया गया । घटना के समय परिवार के सदस्य मजदूरी करने गये थे । घर पर मौजूद महिलाओं के विरोध करने पर उनकी पिटाई की गई । जिससे ज्योति (18 वर्ष), प्रिया (22 वर्ष) तथा किसमातो देवी (45 वर्ष) घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एस आई परमानंद त्रिपाठी मौके पर पहुंचे तथा घटना के बाबत लोगों से पूछताछ की । लल्लन ठाकुर व भृगुनाथ ठाकुर द्वारा घटना के संबंध में थाना में तहरीर दी गई है । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं ।
------
पुनीत केशरी
No comments