जाने कहां अनियन्त्रित होकर बाइक पलटी और भाजपा नेता हुए घायल
रतसर (बलिया):गड़वार थाना क्षेत्र के जनऊपुर निवासी भाजपा के सेक्टर बूथ प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय (42) सोमवार को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शंकर पुर में सड़क पर भैंस को बचाने के चक्कर में बाइक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गये। वह अपनी रिस्तेदारी बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बघौली गांव जा रहे थे। स्थानीय पुलिस की सहायता से उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया और उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान उनकी हालात गंभीर होते देख चिकित्सकों ने उन्हे वाराणसी रेफर कर दिया।
रिपार्ट: धनेश पाण्डेय
No comments