गांजा व असलहा के साथ दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिकन्दरपुर, बलिया । आज दिनांक 12/9/2020 को उपनिरीक्षक जयप्रकाश मय हमराह कांस्टेबल बृजेश यादव कांस्टेबल आशीष यादव कांस्टेबल प्रभाकर यादव के थाना क्षेत्र में देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम में मौमूर थे। जरिए मुखविर खास की सूचना पर हरपुर पुलिया के पास से अभियुक्त रुदल नट पुत्र तूफानी नट सा0 नकहरा थाना गडवार जनपद बलिया को रात्रि समय 21:30 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की तलाशी से एक अदद तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक झोले में रखा 1 कि0 250 ग्राम नजायज गाजा बरामद हुआ। उसी क्रम में उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल संजय सिंह कांस्टेबल रजनीश सिंह के साथ थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम में मामूर थे जरिए मुखबीर खास की सूचना पर बिच्छीबोछ की तरफ से आते हुए लखनापार पुलिया के पास अभियुक्त मोहम्मद अंसार पुत्र इसराइल सा0 धनौती धुरा थाना गडवार जिला बलिया को दिनांक 13.9. 2020 को समय करीब 00:30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की तलाशी से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर तथा एक झोले में रखा गंजा नाजायज 1 कि 300 ग्राम बरामद हुआ। जिस के संबंध में अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर लाकर विविध कार्रवाई करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया।
रिपोर्ट-सनोज कुमार
No comments