शनिवार को खुली दुकानें, अन्य दिनों की तरह चहल पहल व रौनक नहीं
रेवती (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सप्ताह में लागू दो दिन के लाक डाउन में शनिवार को बंद खत्म होने के बाद काफी अंतराल के बाद शनिवार को दुकानें खुलने से व्यावसायियों में प्रसन्नता व्यापत रहा । टी वी, समाचार पत्रों तथा सोशल मिडिया में शनिवार को दुकाने खुलने के प्रसार प्रचार के बावजूद दूर दराज के गांवों के लोगों का प्रथम शनिवार को आवगमन न के बराबर रहा । जिससे बाजार में चहल पहल व रौनक अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम रही। व्यवसायियों का कहना हैं कि पहली बार छूट मिला है अगले शनिवार से स्थित पूर्ववत हो जायेगी ।
पुनीत केशरी
No comments