Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नहीं मिल रहा इस पीड़ित को न्याय, आला अधिकारियों से लगा चुका है गुहार





बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के रामपुर पूरब निवासी जयराम तिवारी ने न्याय के लिए जिलाधिकारी से लगायत उपजिलाधिकारी बांसडीह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मनियर, थानाध्यक्ष मनियर सहित उच्च अधिकारियों के यहां फरियाद लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें कहीं से न्याय मिलता नहीं दिख रहा है.

फरियादी जयराम तिवारी पुत्र अक्षयबर तिवारी की मानें तो  कस्बा में जमीन का बैनामा कराया था, लेकिन सह खातेदार ने अड़ंगा डालते हुए दिवानी  न्यायालय में वाद दाखिल कर दिया. जिस पर न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित दिया गया है।  जयराम तिवारी का आरोप है कि इसके बावजूद विपक्षियों द्वारा स्थगन आदेश का उल्लंघन करते हुए आए दिन निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

इसकी  लिखीत शिकायत जब मनियर पुलिस से की गयी तो पुलिस ने लिखित समझौता कराया दिया और कहा गया कि जब तक जिलाधिकारी का कोई निर्देश प्राप्त नहीं होगा तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा। लेकिन विपक्षीयों ने उसे भी दरकिनार कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जब जयराम तिवारी ने इसकी सूचना पर पुलिस को दी तो पुलिस ने कुछ मजदूरों को पकड़ कर थाने लायी और अगले दिन सुबह उन्हें छोड़ दिया। जिससे विपक्षियों का मनोबल बढ़ा हैं.

कोविड-19 के कारण न्यायालय बंद चल रहा है। इस कारण विवादित निजी भूमि में निर्माण कार्य निषेधित किया जाता है। इसके बावजूद भी  पुलिस प्रशासन  इसके प्रति संवेदनशील नहीं है. जिसके कारण बड़े विवाद की संभावना प्रबल होती जा रही है। 



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments