Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हार्डवेयर की दुकान में दीपक से लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक




रतसर( बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के सदर बाजार स्थित विश्वकर्मा शर्मा के हार्डवेयर की दुकान में दीये से शुक्रवार की रात आग लग गई। इस अगलगी में दुकान में रखा सारा सामान व कैशबाक्स में रखा 12 हजार रूपये पासबुक व अन्य जरूरी कागजात जलकर राख हो गया। बताते है कि रोज की तरह साझ ढले दुकान में दीपक जलाया गया था। दुकान बंद करते समय भूल वश दीपक को बुझाया नही गया था। रात को दुकान के अंदर से धूंआ उठता देख आसपास के लोंगों ने इसकी सूचना विश्वकर्मा को दी। उनके घर से दुकान पहुंचे पहुंचते आग विकराल हो चुकी थी। किसी तरह बगल के छत के सहारे दुकान के ऊपर लगे एलवेस्टर शेड को तोड़कर आग को और फैलने से रोका गया और आग पर काबू पाया गया। विश्वकर्मा शर्मा ने बताया कि दुकान में चौका बर्तन सहित हार्डवेयर के लगभग 70 हजार रूपये मुल्य के सामान रखे थे जो जलकर राख हो गये। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौका मुआयना कर पीड़ित को जल्द ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments