Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां युवाओं ने श्रमदान करके जनप्रतिनिधियों को दिखाया आईना


दुबहड़, बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-31 पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आए दिन कोई ना कोई राहगीर गड्ढे में गिर कर चोटीले हो जा रहे थे वही एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता था रविवार के दिन दुबहड गांव के युवाओं द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरनीपुर ढाले के पास हुए गड्ढों को गिट्टी ,मिट्टी,ईट आदि डालकर भर दिया गया जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग  पर आने जाने वाले लोगों को काफी आराम मिला वही युवाओ के इस कार्य के लिए लोगों ने काफी सराहना की  ज्ञात हो कि राष्ट्रीय  राज मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिससे कि सडक पर चल रहे वाहन गड्ढे में वाहन न जाय इस लिए चालक अपनी वाहन को  एक तरफ से ही आना और जाना चाहते हैं जिससे कि आए दिन वाहनों का एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है वहीं  आए दिन बाइक सवार गड्ढे में  गिरकर चोटिल भी हो जा रहे थे जबकि इसी रास्ते से जिले के आला अधिकारी व मंत्री का आवागमन भी होता है  शासन द्वारा इस पर ध्यान ना देने के कारण क्षेत्र के युवाओं द्वारा ही ,श्रमदान कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्ढे को ठीक किया गया श्रमदान करने वालों में समाजसेवी अंकित सिंह ,विश्वकर्मा गुप्ता  सुनील कुमार ,अनीश कुमार, भीम यादव, अनु यादव ,अरविंद कुमार, बुवा यादव, रन्जीत गुप्ता गोलू, रबि गुप्ता आदि लोग रहे।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments