लालगंज में साप्ताहिक बंदी सोमवार को व्यापारियों ने लिया बैठक में निर्णय
बैरिया (बलिया) पूर्वान्चल उद्योग व्यापार मंडल लालगंज के व्यापारियों की आम बैठक शक्ति धाम दुर्गा मंदिर लालगंज पर हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि करोना की वैश्विक महामारी को देखते हुये लालगंज बाजार की सप्ताहिक बंदी सोमवार को निर्धारित की गयी ।
बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने आपसी वार्ता कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि सोमवार को सभी छोटी-बड़ी सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। दवा की दुकाने सप्ताहिक बन्दी मे भी खुलेगी । व्यापार मण्डल के इस निर्णय को सभी व्यापारी अनुशासन पूर्ण पालन करेंगे उलंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी । बैठक मे ब्यापार मण्डल लालगंज के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जंजय पाठक, अंजय सिंह, ताड्केस्वर प्रसाद, रवीन्द्र केशरी, राजकुमार सोनी, रामजी गुप्ता, सुशील गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।
वी चौबे
No comments