अचानक गहरे खाई में गिरे बुजुर्ग को युवकों ने डूबने से बचाया
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत कोलनाला चट्टी से दलछपरा श्रीनगर जाने वाले संपर्क मार्ग पर कोलनाला कुन्ड का पानी ओभर फ्लो होकर घुटनों तक सड़क पर से होकर बह रहा है । गत मंगलवार की देर सायं रेवती बाजार से दलछपरा गांव आ रहे रामाकान्त साहनी (55 वर्ष) पानी का सड़क पर अंदाज न लगने से गहरे खाई में गिर गये । इस दौरान शौच करने निकली महिलाओं ने उन्हें पानी भरे खाई में गिरता देख शोर मचाया। महिलाओं की चिल्लाने की आवाज सुनकर पीछे से आ रहे अविनाश साहनी व टिक्कू यादव नामक दो युवकों ने जान की बाज़ी लगा पानी में कूद गये तथा डूब रहे रमाकान्त साहनी को पानी से बाहर निकाला । बाईक से गांव में लाकर प्राईवेट चिकित्सक डाॅ राम नारायण के यहां काफी प्रयास व इलाज के पश्चात वह स्वस्थ हुए । बुजुर्ग के स्वस्थ्ये होने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई । भाजपा कार्यकर्ता भोली साहनी ने जिला प्रशासन से साहसी युवकों को पुरस्कृत किये जाने की मांग की है ।
------
पुनीत केशरी
No comments