Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

टप्पेबाजों ने पूजा के बहाने महिला को बेहोशकर लूटे गहने



सिकन्दरपुर, बलिया । पकड़ी थाना क्षेत्र के महुआ बाग गाँव  में दोपहर में पहुंचे एक भीख मांगने वाले टप्पेबाज ने घर मे पूजा कराने के बहाने विधवा  महिला को बेहोश कर सोने के आभूषण उड़ाए। जब तक अन्य लोगो को जानकारी हुई तब तक टप्पेबाज फरार हो चुका था।परिजनों ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के महुआबाग गाँव मे मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे गांव निवासी स्व.बीरेंद्र यादव के घर एक व्यक्ति पहुंचा। जो अपने को भीख मांगने वाला बताया।घर  के दरवाजे पर बिरेन्द्र यादव की वृद्ध माँ बैठी हुई थी ।उसने वृध्दा को अपने बातो में लेते हुए घर की खराब आर्थिक का हवाला देते हुए घर मे पूजा पाठ करने की बात कही।यह बात सुनकर बिरेन्द्र की पत्नी नीतू भी पूजा करने के लिए तैयार हो गई।इसके बाद टप्पेबाज ने वृद्ध महिला को घर के दरवाजे बैठाकर बिरेन्द्र की पत्नी नीतू को लेकर अंदर पूजा पाठ कराने के लिए घर मे रखे गहने मंगवा लिया और पूजा करने के लिए कोई सुगन्धित पदार्थ जलाया जिसकी महक से पूजा पर बैठी महिला बेहोश हो गई।इसके बाद ठग सारे गहने को समेट कर फरार हो गया।घर से बाहर गए विधवा के जब दोनों पुत्र आये और अपनी माँ को बेहोश देखा था शोर मचाने लगे । शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तब तक महिला भी होश में आ गई ।इसके बाद महिला ने सारा वृतान्त बताया तो लोगो ने पुलिस को सूचना दी।


रिपोर्ट-सनोज कुमार

No comments