Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तैराकी के हुनर में फेल होने पर करन को अपने साथ ले गई मौत, मचा कोहराम



बांसडीह, बलिया: कोतवाली क्षेत्र के शिवरंपट्टी स्थित मझोसनाथ मंदिर के पोखरे में  स्नान करने गए तीन युवकों में से  एक अठारह वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई। वह दोपहर घर से नहाने के लिये निकला था।सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचे प्रभारी निरीक्षक ने शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।

शिवराम पट्टी निवासी करन  सिंह पुत्र बालेश्वर सिंह उम्र 18 वर्ष कुछ दूर पर मझोसनाथ मन्दिर स्थित पोखरे पर अपने तीन दोस्तों के साथ स्नान करने के लिये गया था कि दो लड़के तैर कर पोखरे को पार कर गए थे और करन तैर नहीं सका। नहीं तैरने की  वजह से वह  गहरे पानी में डूब गया। उसके साथ वाले दोस्तों ने हो हल्ला मचाया और घर वालों को सूचना दी।

 पोखरे के आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ,उपनिरीक्षक अजय यादव आदि ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।



रिपोर्ट रविशंकर पांडेय

No comments