Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर बेरोजगार युवाओं ने किया अनोखा प्रदर्शन



मनियर (बलिया) देश में बढ़ती बेरोजगारी, प्रतियोगी परीक्षाओं का समय पर परीक्षा, रिजल्ट एवं नियुक्ति नहीं होने तथा नयी भर्ती नहीं होने को लेकर मनियर कस्बा के चांदूपाकड़ एवं उत्तर टोला समेत विभिन्न गांवों में बेरोजगार युवाओं एवं छात्रों ने बुधवार की रात मोमबत्ती,टार्च तथा मोबाइल का फ्लैश जलाकर केंद्र व राज्य सरकार का सांकेतिक विरोध किया । युवाओं का कहना है कि देश बेरोजगारी की समस्या से पहले से ही जुझ रहा था जिससे आजिज होकर युवाओं ने मोदी जी के हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वायदे पर भरोसा करके देश एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाया । लेकिन इस सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओं रोजगार देने के बजाय हर साल दो करोड़ युवाओं का रोजगार छीन लिया । आज बेरोजगार युवाओं के समक्ष आत्महत्या करने की नौबत आ गई है । सरकार देश के सार्वजनिक संपत्तियों को निजीकरण की आड़ में चुनिंदा पूंजीपतियों के हाथों औने-पौने दाम पर बेच रही है । इस कार्यक्रम में मदन सचेस, इन्द्रजीत , अभिषेक,कुंदन,नवनीत, मुकेश,मनन्जय, रवि,जितेंद्र,अजीत,अमित,शिवानन्द, शक्ति,संदीप सिपू,छोटू,पिंटू, विशाल आदि सैकड़ो युवा शामिल रहे ।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments