ट्रैक्टर का ओवरटेक करते समय बाईक सवार युवक की मौत
मनियर, बलिया। बाईक से ट्रैक्टर का ओभर टेक करते समय सोमवार की सुबह आठ बजे क्षेत्र के मनियर सुल्तानपुर मार्ग के रामपुर पुरब गावं के पास सड़क दुर्घटना में एक 22 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई वहीं पीछे बैठा एक युवक घायल हो गया। सुचना के बाद पहुची पुलिस ने ट्रौक्टर को कब्जे मे लेकर थाने आयी जब कि चालक ट्रैक्टर छोडकर बाग गया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्त परिक्षण को भेज दिया व घायल युवक का ईलाज स्वास्थ केन्द्र मनियर पर चल रहा है ।
बताया जाता है कि बांसडीह कोतवाली के टिकुलिया दियर निवासी राजेश यादव 22 वर्ष पुत्र फतेह बहादुर यादव अपने बाइक पर पीछे विकासखंड मनियर के असिस्टेंट कृषि टेक्निशियन दिलीप मौर्य 20 वर्ष पुत्र गंगा प्रसाद मौर्या ग्राम सजई थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ को बैठाकर मनियर सुल्तानपुर मार्गे पे कहीं जा रहे थे । कि रामपुर पूरब गांव के पास टी एस बंधे पर ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय बाइक चला रहे राजेश यादव 22 वर्ष ट्रैक्टर ट्राली क चपेट मे आने से चक्के के नीचे चला गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। वही मानिकपुर ग्राम पंचायत के अवास प्लस क नामित नोडल अधिकारी दिलीप मौर्य ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से दूर जाकर गिरा जिनको चोटो आयी घायल युवक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर चल रहा है वही सुचना के बाद पहुची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया वहीं ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर मनियर थाने आई। पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है। घटना की सूचना पाकर पहुचे परिजन मनियर थाने पर दहाड़े मार कर रोने लगे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments