जाने कहाँ पुलिस ने टॉप टेन क्रिमिनल को तमंचा के साथ किया गिरफ्तार
नगरा, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नगरा पुलिस ने बुधवार को सायंकाल एक टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया है।
थाने के प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि उप निरीक्षक राम विलास यादव मय हमराह हे. का. मुनीब यादव के साथ गश्त पर निकले थे कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक टॉप टेन बदमाश परसिया चट्टी पर इंदासो मोड़ के पास खड़ा है। मुखबिर से सूचना मिलते ही उप निरीक्षक श्री यादव बिना देर किए तत्काल परसिया चट्टी पर पहुंच गए और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश ने नाम पता पूछने पर अपना नाम अशोक यादव पुत्र राम बचन यादव , निवासी परसिया थाना नगरा बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद अवैध असलहा व एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने गुरुवार को पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया।
रिपोर्ट संतोष द्विवेदी
No comments