जाने कहाँ बारिश से बचने की कोशिश में यमलोक पहुंचा अधेड़
मनियर,बलिया। मंगलवार की रात भोर में हुई वर्षा के दौरान छत पर सोये एक अधेड़ का पैर फिसलकर गिरने से मौत हो गई.यह खबर जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया. क्षे़त्र के सुचना के बाद पुलिस ने शव को पंचनामाकर अन्यहत्र परीक्षण के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की भोर में 3:30 बजे आयी बारिश में छत पर सोये बिजलीपुर निवासी राजेन्दर यादव अचानक उठकर नीचे उतरने के लिए चल दिया.जिससे पैर फिसल गया और सिर में गम्भीर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड दिया। सुचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर अन्यत्र परीक्षण के लिए भेज दिया. घर के कमाऊ व्यक्ति की मौत के बाद मृतका के पत्नी मंजू देवी, पुत्र अंकीत यादव , पुत्री समीता वरेनू का रोते रोते बुरा हाल था ।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments