रतन सिंह के परिजनों से मिले हरियाणा सरकार के श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन
गड़वार(बलिया) पत्रकार रतन सिंह की हत्या मामले की जानकारी होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी हरियाणा सरकार के श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन अमरेंद्र सिंह उनके घर पहुंच कर परिवार वालों से पूरे मामले की जानकारी ली साथ ही ढाढंस बढ़ाया और परिवार वालों को शासन व प्रशासन के उच्च अधिकारियों से बात कर संबंधित दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई का आश्वासन दिया।अमरेंद्र सिंह स्वर्गीय पत्रकार रतन सिंह के पिता व पत्नी सहित पुत्रों से मिलकर मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद उन्होंने डीआईजी समेत अन्य अधिकारियों से बात कर मामले में दोषी इंस्पेक्टर सहित संबंधित अधिकारी व हत्या में साजिश रचने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाने की बात कही । उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आपके साथ है किसी भी तरह का आप के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा इस मामले में यदि कोई भी उच्च अधिकारी हो दोषी पाया जाता है तो उसे खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अरविंद कुमार सिंह ,छोटे लाल यादव, चंदन सिंह, राहुल कुमार सिंह, नीरज सिंह, प्रमोद कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments