Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सपा की बैठक में मोहम्मद रिजवी ने जमकर बोला भाजपा पर हमला




सिकन्दरपुर(बलिया) क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में शुक्रवार को बिंद मल्लाह समाज की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें में सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री मो.जियाउद्दीन रिजवी को समाज की तरफ से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में  मो.रिजवी ने कहा कि अपनी  नकामियो को छिपाने के लिए प्रदेश व केंद्र की सरकारें तरह तरह के   हथकंडे अपना रही हैं।बेरोजगार सड़कों पर रोजगार के लिए आंदोलन कर रहा है।किसान जब अपनी मांगो को लेकर धरना देता है ,तो उस पर  लाठियां बरसाई जाती है।उन्होंने कहा कि पूरा सरकारी अमला और सरकार प्रदेश की जनता को लूटने में व्यस्त है।कोरोना जैसे  महामारी के दौरान  2हजार  का किट 12 हजार रूपए में खरीदा जा रहा है।7सौ रुपए का आक्सिमीटर 5हजार रूपए में खरीदा जा रहा हैं। इस महामारी के दौरान बहुत बड़ा घोटाला हुआ है।एक तरफ जनता दवा और अस्पताल में इलाज के विना मर रहे है और कफन में दलाली खाने वाले लोग इस आपदा में लूट का अवसर निकाल लिए हैं । कहा कि प्रदेश में बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।अब तो प्रदेश में सरेआम  पूर्व विधायक की हत्या हो जाती है।पूरा प्रदेश अराजकता के हवाले  है।बैठक को पूर्व राज्य मंत्री रमेश साहनी, डॉ,मदन राय,रामजी यादव,,मुन्नीलाल यादव,वीरबहादुर वर्मा,शिवजी त्यागी,संजय यादव,गुरुजलाल राजभर,देवनरायन यादव,सहजानंद बिंद,कमलेश यादव,आदि लोगो ने भी संबोधित किया।अध्यक्षता गंगासागर बिंद एवं संचालन रवि  यादव ने किया।


रिपोर्ट-सनोज कुमार

No comments