बलिया के इस गांव में बदमाशों ने अधेड़ को उतारा मौत के घाट
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के जवही गांव में पहले से घात लगाए बदमाशों ने शिवजी यादव (50) पुत्र स्व. ईश्वर यादव को गोलियों से भून दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई इस घटना से गांव में भगदड़ मच गई। सूचना पर हल्दी थानाध्पक्ष सत्येन्द्र राय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। घटना क्यों हुई? पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है।
बताया जा रहा है कि शिवजी यादव बिहार में कही प्राइवेट नौकरी करते थे। फिलहाल वे गांव आए थे। सोमवार की सुबह पत्नी के साथ गांव में ही एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराने गए थे। वहां से लौटते समय शराब की भट्टी के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने पत्नी के सामने ही उन्हें गोलियों से भून दिया।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments