बोलेरों की चपेट में आने कटान पीड़िता की मौत, ग्रामीणों किया एनएच जाम
बैरिया, बलिया। बोलेरो की चपेट में आने से श्रीनगर निवासी 55 वर्ष तेतरी देवी पत्नी बिकाऊ गोंड की घटनास्थल पर मौत के बाद करीब 5 घंटे तक 31 को ग्रामीणों ने जाम कर दिया।जाम के सूचना पर बैरिया पुलिस के अलावे मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बैरिया ,एसडीएम बैरिया सुरेश कुमार पाल के प्रयास के बाद पुलिस मृत महिला के शव को कब्जे में ले पाए । जाम कर्ताओ ने बाढ़ पीड़ित तेतरी देवी के परिवार को आर्थिक सहयोग की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुचे उपजिलाधिकारी बैरिया सुरेश पाल ने तेतरी देवी के परिजन को किसान बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये व पारिवारिक लाभ योजना के तहत 75 हजार रुपये का सहयोग करने का वादा किया। इसके बाद जाम समाप्त हो गया।
ज्ञातब्य हो कि 2019 के बाढ़ में गंगा नदी में घर बिलिन हो जाने के बाद तेतरी देवी अपने कुनबे के साथ सुघर छपरा ढाला पर सरण ली हुई थी।जिनका रविवार के रात 8 बजे बोलेरो के चपेट में आने से मौत हो गई।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments