Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां पुलिस की नाक के नीचे हो रही है शराब की अवैध तस्करी


दुबहर, बलिया। शिवरामपुर घाट पर बने जनेश्वर मिश्रा सेतु से अवैध तस्करी का धंधा पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पुलिस के 24 घंटा पहरे के बाद भी लग्जरी वाहनों से दारू की अवैध खेप उप्र से बिहार दनादन भेजी जा रही है, जिसका किसी को कानों कान भनक तक नहीं लग रहा है। इस व्यवसाय में लगे जनपद के कुछ लोगों की चांदी खूब कट रही है। सवाल यह उठता है कि जब पुलिस का पहरा 24 घंटा जनेश्वर मिश्रा सेतु पर इस पार भी और उस पार भी है तो रात के अंधेरे में अवैध दारू की खेप कैसे पहुंच रही है। क्षेत्र के लोगों ने इस अवैध धंधे को बंद कराने की मांग की है।





रिपोर्ट नितेश पाठक

No comments