Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष ने किया पौधरोपण




मनियर, बलिया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विगत 17 सितम्बर के जन्म दिवस के अवसर से 17 सितम्बर से 20 सितम्बर  तक पौधा रोपण कर  जन्म दिवस सेवा सप्ताह मनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांव गांव म घुमकर पौधा रोपण का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामजी सिंह ने मनियर , सहतवार, बेरूआरबारी, रेवती, बांसडीह  में घूमकर पौधारोपण किया।
उन्होंने शनिवार को मनियर के  ग्राम पंचायत बिशुनपुरा, मानिकपुर, दुर्गीपुर, छितौनी आदि गांवों में करीब तीन दर्जन से अधिक  फलदार पौधा लगाया। कहा कि  फलदार वृक्ष लगाने  से अनेक प्रकार के लाभ मिलते है जैसे फल से ताकत  फुर्ती मिलती है  विचार अच्छे होते है वृक्ष हमे छाया व आक्सीजन देता है । इस मौके पर  बबलु तिवारी , शितान्सु गुप्ता , दिनेश तिवारी , प्रतुल ओझा , अशोक यादव , राजकुमार वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।


राममिलन तिवारी

No comments