बलिया में महिला संग रंगरेलियां मनाते पकड़ाया पुलिसकर्मी
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब थाने पर तैनात एक दिवान को एक महिला के साथ छत पर रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने वीडियो बनाया और थाना अध्यक्ष सहित उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया। घटना की जानकारी होते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दिवान को लेकर जाने की जैसे ही प्रयास की। वैसे ही ग्रामीण भड़क गए और गाली गलौज पर उतर आए। अंत में मौके पर पहुंचे एक दरोगा के द्वारा यहां से हटाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।
ग्रामीणों ने कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा कैसे होगी। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी दिवान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक बुधवार को थाने पर पहुंचे और घटना के बारे में पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि थाने पर तैनात दिवान गांव में एक सप्ताह से महिला के घर आता जाता था। हम लोगों को शंका हुई तो छानबीन शुरू किया है। जिसका नतीजा रहा कि आरोपी दिवान महिला के साथ छत पर रंगे हाथ पकड़ा गया।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments