Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो अलग अलग घटनाओं में दो बालक घायल



रेवती (बलिया) नगर क्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओं में दो बालक घायल हो गए । प्रथम घटना के अनुसार नगर के उत्तर टोला वार्ड नं दस में पूर्व चेयरमैन स्व. डाॅ सुरेश चंद शर्मा के घर के समीप स्थित एक सूखा बरगद का पेड़ सोमवार की शाम भरभरा कर नीचे गिर गया । इस दौरान वहां खेल रहे बबलू कुमार (10 वर्ष) पुत्र अर्जुन प्रसाद पेड़ के टहनी के नीचे दब कर घायल हो गया । परिजन उसे सीएचसी रेवती लाये । प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे बलिया के लिए रेफर कर दिया गया । दूसरी घटना के अनुसार अमित कुमार (4 वर्ष) पुत्र अक्षय यादव निवासी नुरपुर रखहां सोमवार की सायं बिना रेलिंग के एक मंजिल छत पर खेल रहा था। खेल खेल में छत से नीचे गिर कर घायल हो गया । आनन फानन में परिजन उसे प्राईवेट चिकित्सक के यहां ले गये। प्राथमिक उपचार के पश्चात पैर में  फ्रैक्चर होने पर बलिया के लिए रेफर कर दिया गया ।
------
पुनीत केशरी

No comments