कोरोना योद्धा बने स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ सम्मान
रेवती (बलिया):सीएचसी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार द्वारा सीएचसी रेवती सहित पीएचसी कुसौरीकला, भोपालपुर व सहतवार पर कार्यरत समस्त चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना काल में लगातार किये जा रहे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया । अधीक्षक डाॅ कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विगत इतने महिनों से घर परिवार से दूर रह कर जिस निष्ठा से आप कार्य कर रहे हैं वह प्रशंसनीय के अलावे सम्मान के योग्य है । अंत में कोरोना सेवा के दौरान कोरोना पाॅजिटिव से मृत्यु को प्राप्त हो चुके चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को दो मिनट का मौन रखकर भाव-भीनी श्रढाजलि अर्पित की गई । इस दौरान डाॅ रोहित रंजन , फार्माशिष्ठ डाॅ एस एन तिवारी, विनोद मिश्र, सरजीत वर्मा, संतोष तिवारी, हिप्पू आदि मौजूद रहें ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments