Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पहल : भाखर गांव के अवैध कच्ची शराब के धंधेबाजों ने थानाध्यक्ष को शराब न बनाने का दिया संकल्प पत्र


रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के भाखर गांव के डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध कच्ची शराब के धंधे में संलिप्त कारोबारियों ने प्रधान प्रतिनिधि बृज कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना पर शराब न बनाने का लिखित तहरीर (संकल्प पत्र) थाना के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह को दिया। संकल्प पत्र में बताया कि हम लोग परिवार के हित में आज के बाद शराब बनाने व बेचने का धंधा नहीं करेगे । कुछेक लोग है जो अभी जो लुक छिप कर धंधे में संलिप्त है उसकी सूचना भी हम लोग देंगे । इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आज के बाद आप लोगों का पुलिस द्वारा किसी प्रकार उत्पीड़न नही किया जायेगा। अभी बीते दिनो आपके गांव में धंधे बंद संलिप्त तीन लोगों पर गैगेस्टर की कार्यवाही की जा चुकी है। पूरे गांव के हित में आप लोगों ने जो साहसिक फैसला (निर्णय) लिया है । उच्चाधिकारियों को संज्ञान में देकर शासन प्रशासन स्तर से कुछ रोजगार संबंधी ब्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। शराब के धंधे से तोबा कर संकल्प पत्र देने वालों में मुकेश, टुनटुन, नन्हक, उमा शंकर, हरिवंश, भीम , चन्दन , सुजीत,बाल्मीकि, उपेद्र, परमात्मा पासवान आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments