मछली मारते समय नाला के पानी में गिरने से प्रौढ़ की मौत
रेवती (बलिया) नगर के उत्तर टोला वार्ड नं 7 निवासी एक प्रौढ़ की नाला के पानी में डूबने से मौत हो गई ।
मुक्तिनाथ साहनी (50 वर्ष) गत सोमवार की रात 10 बजे नगर से सटे नारी तीर स्थित जोड़ा पुल से मछली मार रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से गहरे पानी में डूब गया । मंगलवार को सुबह परिजन तलाश करते हुए हुए जोड़ा पुल पर पहुंचे तो पुल पर साईकिल व जाल पड़ा देख अनहोनी की आशंका हुई । पानी में गिरे रस्सी को खींचने पर मुक्तिनाथ का एक बांह दिखायी पड़ गया । आनन फानन में परिजन उसे ठेला पर लाद कर सीएचसी लाये । जहां डाॅ द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया । परिजनों द्वारा लिखित रूप से पोस्टमार्टम कराने से मना करने पर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया । मृतक के पांच पुत्र व दो पुत्रियां है । घटना के बाद उसकी पत्नी रुक्मणी देवी व बच्चों का रोते रोते बुरा हाल है ।
पुनीत केशरी
No comments